इस फैसले से उन निवेशकों को बड़ा फायदा मिला है, जिन्होंने रिकॉर्ड डेट तक कंपनी के शेयर अपने पोर्टफोलियो में शामिल कर लिए थे. Tata.ev के प्रोडक्ट पोर्टफोलियो ने अपनी स्ट्रॉन्ग वैल्यू को साबित किया है और 8000 ईवी यूजर्स ने एक लाख किलोमीटर को सरपास किया है. इसके अलावा कंपनी लगातार ईवी avia masters इकोसिस्टम तैयार करने की ओर काम कर रही है, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों के लिए ईवी की पहुंच बन जाए. ध्यान दें कि ये ऑफर नई लॉन्च की गई तीसरी जनरेशन Amaze पर लागू नहीं हैं.
बोनस शेयरों के क्या होंगे अधिकार?
- टाटा के मौजूदा ग्राहकों के लिए भी लॉयल्टी रिवॉर्ड्स की घोषणा की गई है.
- होंडा अमेज अपने सेगमेंट में मारुति सुजुकी डिजायर को टक्कर देती है.
- इस दौरान अगर आप JioFinance या MyJio ऐप के जरिए डिजिटल गोल्ड की एक बार में खरीदारी करते हैं, तो उन्हें एक्स्ट्रा गोल्ड बोनस के रूप में मिलेगा.
- टाटा मोटर्स ने भारत के इलेक्ट्रिक वाहन (EV) बाजार में 2 लाख ईवी बिक्री का बड़ा आंकड़ा हासिल करने के बाद इसका जश्न मनाते हुए नए ग्राहकों के लिए ऑफर्स की घोषणा की है.
दूसरी पीढ़ी की अमेज के एस वेरिएंट पर ₹57,200 की छूट दी जा रही है, जबकि अमेज एस सीएनजी वेरिएंट पर इस महीने ₹77,200 का एक्स्ट्रा डिस्काउंट मिल रहा है. यह ध्यान रखना ज़रूरी है कि ये छूट तीसरी पीढ़ी की अमेज पर लागू नहीं होती है, जो ब्रांड का सबसे नया मॉडल है. ऑटोमेकर सबकॉम्पैक्ट सेडान के लिए ₹1,111 प्रति लाख से शुरू होने वाली EMI की पेशकश कर रहा है. होंडा अमेज अपने सेगमेंट में मारुति सुजुकी डिजायर को टक्कर देती है. टाटा मोटर्स गाड़ियों पर 50,000 रुपए तक का एक्सचेंज बोनस और आकर्षक फाइनेंसिंग स्कीम्स भी उपलब्ध हैं, जिनमें 100 फीसदी ऑन-रोड फंडिंग और जीरो डाउन पेमेंट की सुविधा कंपनी ऑफर कर रही है.
छूट में कैश डिस्काउंट, एक्सचेंज बोनस और कॉर्पोरेट डिस्काउंट शामिल हैं, जो अलग-अलग वेरिएंट पर भिन्न हो सकते हैं. होंडा एलिवेट अधिकांश वेरिएंट में ₹56,100 तक के लाभ के साथ आता है, जिसमें टॉप-टियर एलिवेट ZX में ₹76,100 का मैक्सिमम बेनिफिट दिखाया गया है. इसके अलावा, एलिवेट का एपेक्स एडिशन, जो ₹35,000 मूल्य की एक्सेसरीज़ ऑफर करता है, उसे भी ₹56,100 का फायदा मिलेगा.
धाकड़ फीचर्स के साथ भारत में लॉन्च हुआ गेमिंग स्मार्टफोन realme…
इस अनोखे तरीके से बोनस देने का आइडिया कर्मचारियों को न सिर्फ एक्साइटिंग लगा बल्कि यह कर्मचारी संतुष्टि (Employee Motivation) के लिए भी एक बेहतरीन उदाहरण बन गया. टाटा नेक्सन जनवरी में सबसे ज्यादा बिकने वाली सबकॉम्पैक्ट एसयूवी रही, जिसने मारुति ब्रेजा को 650 यूनिट से पीछे छोड़ दिया. नेक्सन जनवरी में 15,000 यूनिट की बिक्री का आंकड़ा पार करने वाली एकमात्र सब-4 मीटर एसयूवी थी, जिसने मासिक बिक्री में लगभग 14 फीसदी की वृद्धि दर्ज की थी. इन आंकड़ों में नेक्सन के ICE (इंटरनल कम्बशन इंजन) और EV दोनों वर्जन शामिल है.
इस दौरान अगर आप JioFinance या MyJio ऐप के जरिए डिजिटल गोल्ड की एक बार में खरीदारी करते हैं, तो उन्हें एक्स्ट्रा गोल्ड बोनस के रूप में मिलेगा. बोनस शेयर वे शेयर होते हैं जो कंपनी अपने मुनाफे में से बिना किसी अतिरिक्त कीमत के शेयरधारकों को देती है. इससे कंपनी के शेयर की संख्या तो बढ़ती है, लेकिन कंपनी की कुल वैल्यू में कोई बदलाव नहीं होता. हां, इससे शेयर की लिक्विडिटी यानी बाजार में उपलब्धता जरूर बढ़ती है. कंपनी ने यह बोनस शेयर उन्हीं निवेशकों को दिए हैं जिनके पास 23 जून 2025 तक V-Mart के शेयर थे.
IAS अनन्या दास के हसबैंड बने पुरी के नए DM, NIT से इंजीनियरिंग की पढ़ाई, जानें UPSC में आई थी कितनी रैंक
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से. हुंडईभारत में Grand i10 Nios, i20, Aura, Verna, Exter, Venue, Creta, Alcazar, Tucson, Creta EV और Ioniq 5 EV जैसी गाड़ियां बेचती है. अगर ग्राहक SIP (सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान) से गोल्ड खरीदते हैं, तो इस स्कीम का लाभ नहीं उठा पाएंगे. अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें. 30 साल से फरार चल रहे खूंखार आतंकवादी, आंध्र पुलिस-तमिलनाडु एटीएस ने ऐसे किया गिरफ्तार …
होंडा इस सब-कॉम्पैक्ट सेडान के लिए ₹1,111 प्रति लाख की ईएमआई स्कीम भी ऑफर कर रही है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी ने लगभग 70 मीटर लंबी टेबल पर कैश बिछाया और कर्मचारियों को की टीम में बांट दिया. हर टीम को अपने दो प्रतिनिधि चुनने थे, जो 15 मिनट के भीतर जितना पैसा गिन सकें, वो पूरी टीम में बराबर बांट दिया जाएगा. इस स्कीम के तहत एक कर्मचारी ने 1,00,000 युआन (करीब 12 लाख रुपये) तक गिन लिए, जबकि बाकी भी अपनी किस्मत आजमाने में जुटे रहे. Jio Gold 24K Days ऑफर का लाभ ग्राहक 29 अप्रैल से 5 मई 2025 तक उठा सकते हैं.